राष्‍ट्रीय

इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने देवीलाल की 18वीं पुण्यतिथि पर किये श्रद्धासुमन अर्पित

सत्यखबर, नरवाना(सन्दीप श्योरान) :-

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

जननायक चौ. देवीलाल की 18वीं पुण्यतिथि पर इनैलों कार्यकत्र्ताओं ने एससी सैल के जिलाध्यक्ष राममेहर दनौदा के नेतृत्व में देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्व अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राममेहर दनौदा ने कहा कि देवीलाल किसानों के सच्चे हितैषी थे तथा त्याग की मूर्ति थे। उन्होंने कहा कि देवीलाल ने प्रधानमंत्री के पद को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि देवीलाल राह चलते हुए आम आदमी के साथ वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछते थे। राममेहर दनौदा ने कहा कि देवीलाल ने बुढ़ापा पैंशन शुरू कर बुजुर्गों को सम्मान देने का काम किया था और आज बुजुर्ग उनको अपना आदर्श मालते हैं। देवीलाल ने हर वर्ग के हितों का ख्याल रखते हुए किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उनका उद्दार करने का काम किया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए सच्चे मन से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संदीप सिंहमार, परमजीत सिंहमार, राजबीर, चिरागदीन, अमित कुमार, कपिल व मोनी सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

Back to top button