एसडी कन्या की कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी मिस एसडी के खिताब से सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
एसडी कन्या महाविद्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं ने 12वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्या मंजू मितल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मंच संचालन करते हुए अपनी सीनियर छात्राओं के प्रति अपने भाव प्रकट करते हुए गीत, डांस व चुटकुलों के माध्यम से समा बांधा। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने अध्यापिकाओं का विद्यालय में सुन्दर वातावरण एंव आदर्श शिक्षा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा साक्षी को मिस एसडी केे खिताब से नवाजा गया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने कहा कि ये समय विद्यार्थियों को स्वर्णिम समय होता है और सहीं से उनकी दिशा का मार्ग तय होंता है। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।