ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी गाकर किया शहीदों को नमन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नवरंग संगीत समिति की मासिक बैठक प्रधान अनीता गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शहीदों को श्रद्धाजंलि गीतों के माध्यम से दी व देशभक्ति के गीतों द्वारा बैठक का आगाज हुआ। बैैैैैैठक का संचालन वेदप्रकाश वर्मा, महेंद्र गोयल ने किया। अनिता गोयल ने ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करों कुर्बानी गाकर शहीदों को नमन किया। उषा वर्मा ने कर चले हम फिदा जानो तन सार्थियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गाया। डॉ. अशिश ने हर कर्म अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिये, देवेंद्र सोनी ने सलामी शहीदों को जो वतन को जगाकर, खुद सो गये, राजकुमार ने मैं तो एक ख्वाब हूं का गाया गीत गुनगुनाया, जहतुराज ने छोड़ों कल की बातें, कल की बात पूरानी, आशा सोनी ने आपकी इनायते हैं आपके कर्म, गौरव शर्मा ने वादियां मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें जाओगे तुम कहां, जीवन प्रकाश ने है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, हर्षा वर्मा ऐ मेरे प्यारे वतन, तुम पर दिल कुर्बान, लकीता ने सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है, मा. शुभम शर्मा ने मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन, राजेश मोर ने अपनी रचना बेवफा मोहब्बत प्रस्तुत की।