राष्‍ट्रीय

कांगे्रस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने शहर में निकाला रोष प्रदर्शन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

शहीद हुए सैनिकों की याद मेंं कांग्रेस पार्टी की तरफ से रोष मार्च निकाला गया। इसमें एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए शहर में पैदल मार्च किया। आतंकवाद हो बर्बाद, दहशतगर्दी मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, हमारे शहीद अमर रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर ने कहा कि यह हमला बेहद कायराना है एवं इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस घटना की गम्भीरता को समझते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे कि आतंकवाद और इसके लिए जिम्मेवार ताकतें दोबारा से सिर न उठा सके। इस रोष प्रदर्शन में ईश्वर तंवर, प्रदेशाध्यक्ष नवदीप दलाल, डा. संजय गर्ग, सत्यनारायण पांचाल, रमनदीप रसीदां, सुरेश सेानी, जगरूप चहल, सोनू भाणा, श्याम लाल मित्तल, चांदीराम नैन, प्रेम लोन, वरदान नैन, दिनेश शर्मा, मणिक नैन, सुनील नैन, बलवन्त बडऩपुर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button