केवाईएस ने धरौदी माइनर को भाखड़ा से जोडऩे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्रांतिकारी युवा संगठन ने धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोडऩे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जयदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। केवाईएस के सदस्य रवि ने बताया कि गांव धरौदी के अतिरिक्त आसपास के 11 गांव पानी की समस्या से कई वर्षों से परेशान हैं और उन्हें हर सरकार से केवल झूठे ही आश्वासन मिजे हैं। उन्होंने कहा कि नरवाना हल्का के लिये यह मुद्दा सभी राजनीतिक दलों के लिए एक वोट बटोरने का जरिया बन चुका है और सभी नेता वोट लेकर इस विषय पर मौन व्रत धारण कर लेते है। उन्होंने बताया कि माह मेें केवल सात दिन ही नहरी पानी आता है। छोटे किसान जिनके पास ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं है, उन्हें पैसों में दूसरे किसानों से पैसे में पानी खरीदना पड़ता है और जिस कारण फ सल की लागत में बढ़ोतरी होती है। इसके अतिरिक्त भूमिगत जल भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो चुका है और गांव की गौशाला में मौजूद गायों को पीने के लिये पानी नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा गांव धरौदी में दिये जा रहे अनिश्चिचित कालीन धरने को केवाईएस समर्थन करता है। इस मौके पर रवि, अजय, सलिंद्र, विकास, दिनेश, सनी, हरदीप, सुषमा,ज्योति आदि मौजूद रहे।