गठबंधन की जीत सुनिश्चित देख कांग्रेस और भाजपा वालों के पेट में हुआ दर्द – दिग्विजय चौटाला
सत्यखबर, तोशाम (अनुपम शर्मा) – इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने पँचायत घर में आयोजित छात्रसंघ चुनाव बहाली धन्यवाद सम्मेलन में कहा कि 22 साल बाद छात्र संघ चुनाव की बहाली इनसो व इनलो पार्टी की जीत है। दिग्विजय चौटाला ने इनेलो-बसपा गठबंधन पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार किया और कहा कि गठबंधन की जीत सुनिश्चित देख कांग्रेस और भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला का डंका बजेगा और मायावती लाल किले पर पहुंचेंगी। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं व घोषणाएं पूरे करने के दावे पर दिग्विजय ने कहा कि बात घोषणा करने की नहीं, बल्कि घोषणाएं पूरी करने की होती है और भाजपा सरकार घोषणाओं पर अमल करने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपनी घोषणाओं पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की ताकि जनता को सच का पता चल सके। कांग्रेस पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी में सोलह लोग मुख्यमंत्री के दावेदार है।