हरियाणा

गांव पीपलथा के कबड्डी में विजेता खिलाडिय़ों को सरपंच ने किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गांव पीपलथा के सरकारी स्कूल की खिलाडिय़ों ने अंडर-11 आयु वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें खिलाडिय़ों अरमानदीप, गुरदीप, मनीषा, प्रीति, खुशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैडमास्टर प्रताप सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की और उनको आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं सरपंच विक्रमजीत सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनको ग्राम पंचायत की ओर 11 सौ रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया तथा 12 खिलाडिय़ों को किट दी। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, लेकिन उसको निखारना होता है। उन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button