हरियाणा

नरवाना की इंदिरा कालोनी में शराबी पिता ने 9 माह के बेटे को सड़क पर पटककर मार डाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

कोई पिता अपने खून से जन्मे बेटे को बेरहमी से पटककर मार डाले, ऐसा वाक्या बहुत ही कम देखने व सुनने को मिलता है। लेकिन ऐसा ही एक मामला नरवाना शहर के वार्ड नं 1 में इंदिरा कॉलोनी में देखने को मिला, जहां एक पिता ने अपने ही 9 माह के बेटे को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसको लगता था कि वो उसका खून नहीं हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां के बयान पर पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 1 की इंदिरा कालोनी निवासी दीपक देवी ने पुलिस में दिये बयान में बताया कि उसका पति राकेश शराबी किस्म का व्यक्ति है, वह उसके साथ आए दिन चरित्र पर शक को लेकर मारपीट करता रहता था, जिसके कारण वह उससे तंग आ चुकी थी। उसने बताया कि देर रात भी राकेश शराब पीकर घर आया और उसने उससे 9 माह का बेटे अक्षय को छीन लिया और कहा कि अक्षय उसका बेटा है, इसलिए उसके साथ वह कुछ भी करे। इसके बाद वह अक्षय को लेकर गली में चला गया। वहीं कई देर बाद राकेश गोद में उसके बेटे अक्षय को बेहोशी अवस्था में थमाकर भाग गया। जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं देखी तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन इकट्ठे हो गये और उसको आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक अक्षय के शरीर पर घसीटने के निशान हैं और 3-4 पसलियां टूटने के कारण ही उसकी मौत हो गई। बच्चें के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया, जहां बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

पत्नी के चरित्र पर शक बना मौत का कारण
आरोपी राकेश की शादी गांव मंगलपुर वासी दीपक देवी से 4 साल पहले हुई थी। राकेश शादियों में तंदूर पर रोटियां बनाने का काम करता रहता था। जिससे कई दिन वह बाहर ही रहता था। आरोपी राकेश को धीरे-धीरे शराब की लत लग गई थी और वह अक्सर शराब पीकर घर आकर पत्नी दीपक देवी के साथ चरित्र पर शक को लेकर झगड़ा करता रहता था। जिस कारण पत्नी दीपक मारपीट से तंग आकर मायके भी चली जाती थी। इसी बीच आरोपी राकेश के घर 9 महीने पहले बेटा अक्षय हुआ और उसको शायद यह लगता था कि यह उसका बेटा नहीं है। आरोपी राकेश अपने घर लगभग एक महीने के बाद आया था और यही कारण है कि उसके मन में इस बात का गुस्सा रहता था और इसी गुस्से के कारण अपने बेटे अक्षय को गली में पटककर मौत के हवाले कर दिया।

बॉक्स
पुलिस ने मृतक अक्षय की मां के बयान पर पति राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को इस मामले में जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

संजय कुमार
एसएचओ, शहर थाना
नरवाना।

Back to top button