नरवाना में धूम-धाम से मनाई गई ईद-उल-जुहा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर की हुजुर मस्जिद व गांव हथो की जामा मस्जिद में ईद-उल-जुहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहरवासी व गांव लोग सुबह से ही मस्जिद में जमा होने शुरू हो गये थे और मस्जिद में पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इतजाम किया गया। इस मौके पर विश्व मुस्लिम बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव नानूदीन हथो ने सभी प्रदेशवासियों को ईद का मुबारकबाद दी। मुस्जिद के इमामकारी रागिब ने अल्लाह और कुरान की बातें बताते हुए कहा कि यह त्यौहार हजरत इब्राहिम के बेटे हजरत इस्माइल की याद में मनाया जाता है। यह त्यौहार त्याग का प्रतीक है। सभी लोगों ने नमाज अदा करते हुए एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। पूरे देश में अमन चैन व देश की तरक्की के लिए दुआ की। इस मौके पर रोशनदीन, वली मोहम्मद, जोगी खान, नफियाखान, जलालुदीन, शराजूदीन, शाबिर खान व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।