हरियाणा

निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन निरंकारी संत्संग भवन में किया गया। जिसके मुख्यातिथि जीवन प्रकाश एवं ईश्वर दत्त रहे। उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए तथा हमें नियमित योग करते रहना चाहिए। जिससे शरीर में स्फुर्ति व तंदरूस्ती रहती है तथा शरीर बीमारियों के प्रकोप से भी बचा रहता है। उन्होंने खाने-पीने के तरीकों व पौष्टिक भोजन के ऊपर भी प्रकाश डाला। शिविर के संयोजक रोशन लाल निरंकारी ने बताया कि निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष में 400 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में धरौदी, धमतान एवं नरवाना की साध संगत एवं सेवा दल ने हिस्सा लिया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button