हरियाणा

पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सत्यखबर पंचकूला (उमंग श्योराण) – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पंचकूला पहुंचे। पंचायत एवं विकास विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक। किसान भवन पंचकूला में हुई बैठक। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की गयी। पंचकूला किसान भवन में अधिकारियों के साथ वर्तमान विकास परियोजनाओं के साथ-साथ भविष्य का खाका भी बुनने की तैयारी। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता , कालका विधायक लतिका शर्मा समेत विभाग के तमाम अधिकारी भी रहे मौजूद।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिस तरह सरकार ने सभी विभागों में नए काम किये है ,ठीक उसी तरह ग्रामीण विकास के दृष्टि से क्षेत्र से 6 महीने पहले साल हो गया है एक इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल बनाई गई थी जिसके तहत ताकि प्रदेश सरकार और स्थानीय निकाय चाहे ग्रामीण और शहरी हो के बीच में तालमेल बना रहे उसकी आज तीसरी बैठक थी ।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जिला परिषदों को ज्यादा से ज्यादा फायदा ,ज्यादा से ज्यादा फंड्स और उनकी क्षमता और कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए अधिकारियों के कार्यो को बांटा गया है उनके अधिकारी अलग से तैयार कर दिए गए है जहां सीईओ जिला परिषद अलग अधिकारी होगा,ओडीसी अलग होगा वहीं सीईओ जिला परिषद के पास डीआरडीओ का चार्ज होगा यह मिलकर देखेंगे की डायरेक्ट फंडिंग की जाएगी लगभग लगभग सभी जिलों को 20 लाख हर वर्ष यह बजट हमने बनाने के लिए कहा है। जब भी बजट बनाएंगे उसी हिसाब से उन्हें फंडिंग की जाएगी और काम भी करवाए जाएंगे। इससे जनता को ज्यादा से ज्यादा कामों के हिसाब से लाभ होगा जैसे बीजेपी कहती है सबका साथ सबका विकास और अच्छी तरह से होगा।

मिशन 75 की तैयारी है कई बड़े नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं और कई आने के इच्छुक भी है लेकिन यह अफवाहे थी की अशोक अरोड़ा बीजेपी में शामिल होंगे इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विषय किसी के सहारे का नहीं होता है बल्कि विषय तो बीजेपी का जो आकर्षण है और बीजेपी की जो नीतियां है उनमें जो लोग विश्वास व्यक्त कर रहे हैं हमारी उपलब्धियां हैं उनमें लोगों का जो दृष्टिकोण बना है और आगे का जो हमारा जो संकल्प है उन सब को देख कर के लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं और जो भी अच्छे इंसान है और यदि वह बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा और जो भी नेता शामिल होंगे उनमें किसी का चयन चुनाव के माध्यम से होगा किसी का बिना चुनाव के माध्यम से होगा और चुनावों में सभी को काम वही दिया जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इनेलो और कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह सवाल उनसे पूछना चाहिए जो गठबंधन करना चाहते है ।

Back to top button