हरियाणा

पल भर के लिए हमें कोई प्यार कर ले,

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी में जहां मतदाता अपने काम में मशगूल हैं, वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों को भी पूरी मशक्कत करनी पड़ रही है। भीषण गर्मी के बावजूद शायद वे प्रत्येक वोटर तक पहुंचने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। जहां तक पहुंचे तो पहुंचे, वरना पार्टी का झंडा तो वोटर तक पहुंचाने में प्रयासरत हैं। ऐसा लग रहा है कि वे वोटरों को अपने साथ मिलाने के लिए पूरी मिन्नत कर रहे हों। यही तो लोकतंत्र की खासियत कही जा सकती है कि मतदाता की थोड़े समय ही सही पूछ होने लगती है, जिस पर मतदाताओं द्वारा मानो यह गाना गुनगुनाया जा रहा हो, पल भर के लिए हमें कोई प्यार कर ले, झूठा ही सही।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button