बच्चों को किया जागरूक, मलेरिया ,ड़ेंगू से बचाव के बताए तरीके – मुकेश
सत्यख़बर सफीदों (ब्यूरो) – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुआना के अंतर्गत धर्मगढ़ गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने राजकीय मिडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें बच्चों को मलेरिया , डेंगू, जापानी बुखार के कारण ,लक्षण व बचाव बारे जानकारी दी । इसके साथ साथ बच्चों को हाथ धोने के तरीके भी बताए ।
मुकेश कुमार व अनिता स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया बुख़ार संक्रमित मादा एनाफलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया में आमतौर पर मरीज को बुखार के साथ कंपकंपी लगती है,फिर गर्मी के साथ पसीना आकर बुखार उतर जाता है। बुखार आने पर उचित आराम करना चाहिए व चिकित्सक को जल्द से जल्द दिखाना चाहिए ताकि बीमारी पर जल्दी काबू पाया जा सके।
स्वास्थ्य कर्मियों ने मच्छरों से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं,घर के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, कूलर का पानी हफ्ते में एक बार खाली करके उन्हें सुखाएं और फिर भरें,मच्छरों को भगाने और मारने के लिए क्रीम, स्प्रे,कॉइल आदि इस्तेमाल करें,पूरी बाजू के कपड़े पहने ।