हरियाणा

युवा संसद में विपक्ष ने ज्वलंत मुद्दों को जोर-शोर से उठाया

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिंघवाल में मंडल स्तरीय युवा संसद का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। हिसार मंडल के तहत आयोजित युवा संसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजवीर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी व अध्यक्षता वृषभान शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में युवा सांसदों ने देश में बढ़ती हुई महंगाई ,आर्थिक मंदी, निजी कारण, किसानों की आत्महत्या के मुद्दे, महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार आदि मुद्दों को बड़े जोर शोर से उठाया। परिवहन मंत्री मिस दुर्गावती द्वारा देश में चर्चित मोटर परिवहन संशोधन बिल लोकसभा में पारित करवाया गया, तथा संशोधित बिल से होने वाले लाभों से अवगत करवाया गया। युवा संसद में निर्णायक मंडल में एससीईआरटी गुडग़ांव से डॉ. जयभगवान, डॉ. अजमेर व सतीश शर्मा शामिल थे। जिन्होंने युवा संसद में प्रतिभागियों के रोल की बहुत प्रशंसा की। विपक्ष की ओर से सर्वश्रेष्ठ सांसद मीनू व सत्तापक्ष की ओर से परिवहन मंत्री मिस दुर्गावती को चुना गया। इस अवसर पर बीईओ बलजीत पूनिया, नरेश वर्मा, प्राचार्य गुरमुख मोर, जिला पार्षद अमित ढाकल, किताब सिंह मोर, सरपंच बलवान सिंह, रामदिया, राम भगत शर्मा, डॉ. रामकुमार, चतर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button