हरियाणा

वाल्मीकि सत्संग को लेकर आदि धर्म समाज ने दिया न्यौता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

गांव डूमरखां कलां में आदि धर्म समाज की एक बैठक नरेश मतंग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 30 जून को उचाना मंडी के कान्हा सदन में होने वाले वाल्मीकि सत्संग को लेकर विचार-विमर्श किया गया। संजय कालवन व विनोद डूमरखा ने संयुक्त रूप से बताया कि योगामृत में राष्ट्रीय धर्मप्रचारक बीके चंडाल मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा मुख्य वक्ता दर्शन रत्न रावण होंगे। उन्होंने बताया कि सत्संग मेें समाज में फैली बुराईयों जैसे नशाखोरी, अंधविश्वास, अनपढ़ता आदि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को निमंत्रण देने के लिए गांवों का दौरा किया गया, ताकि समाज के इस अभियान को सार्थक किया जा सके। इस अवसर पर संजय कालवन, विनोद डुमरखां, मुकेश सुदकैन, विकास राणा, राजकुमार नरेश मतंग, तन्मय वाल्मीकि, जोरा, नरवीर, बबरीक, गुलाब, सुनील, डा. अनिल, रवि दानव आदि व्यक्ति उपस्थित थे।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button