समरसता के माध्यम से ही होगा नई सोच व नई दिशा का उदय – विजयपाल सिंह
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने अगस्त माह में सफीदों की नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले समरसता व जल बचाओ सम्मेलन को लेकर वीरवार को विधानसभा के गांव ऐंचरा कलां, सरफाबाद, ऐंचरा खुर्द, बागडू खुर्द, बागडू कलां, हरिगढ़, रामनगर, बिटानी, हाट, रोझला व कारखाना गांवों में जाकर ग्रामीणों को न्यौता दिया और ज्यादा से ज्यादा तादाद में सम्मेलन में शिरकत करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे।
गांवों में ग्रामीणों ने एडवोकेट विजयपाल सिंह का जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में विजयपाल सिंह ने कहा कि समरसता के माध्यम से ही नई सोच व नई दिशा का उदय होगा। अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीति के कारण हमारे समाज को जातपात व ऊंच-नीच में बांट दिया। यह हमारा दुर्भाग्य ही था कि आजादी के बाद देश की बागड़ौर कांग्रेस के हाथों में आ गई। इस शासन ने हमारे देश की सभ्यता व संस्कृति को मिटाने व विरासत को गलत दिशा में मोडऩे का कार्य किया। आज उसके उलट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबके सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास नीति के कारण देश नित्त नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगवाई में आज देश व प्रदेश में सामाजिक समरसता, भाईचारा व आपसी विश्वास कायम हुआ है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों में तीन तलाक बिल को पास करवाकर मुस्लिम बहनों-बेटियों में विश्वास पैदा करके समरसता को बढ़ाने का कार्य किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक को चरितार्थ करते हुए प्रत्येक गांव में समान विकास के लिए ग्रांट वितरित की गई है। सफीदों में तो मुख्यमंत्री ने विशेष कृपा करके हलके में एक तरह से धन वर्षा कर दी है। उनकी ओर से सरकार को जो भी योजनाएं बनाकर भेजी जाती है, मुख्यमंत्री तुरंत ग्रांट पास करके भेज देते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, पालिका प्रधान सेवा राम सैनी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष अजीतपाल सिंह, चेयरमैन ब्लॉक समिति राकेश शर्मा, मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा चेयरमैन सतप्रकाश जामनी, पूर्व पालिका प्रधान रामेश्वर दास गुप्ता, ईश्वर कौशिक, राकेश जैन, कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान शिवचरण कंसल, रणबीर बिटानी, मार्किट कमेटी उपाध्यक्ष शिवचरण गर्ग, सरपंच रामफल, सरपंच हरविंद्र सिंह व जापान नंबरदार सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।