सेवा भारती का वंचित व अभावग्रस्त लोगों को ऊंचा उठाना सर्वोपरि- सुनीता दुग्गल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सेवा भारती शाखा नरवाना द्वारा दादा खेड़ा मंदिर के पास लड़कियों के लिए खोले गए हेतु सिलाई सेंटर का मुख्यातिथि सिरसा से नवनियुक्त सांसद सुनीता दुग्गल रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। सेवाभारती के अध्यक्ष राजेन्द्रपाल गुप्ता ने सेवा भारती के द्वारा स्वालम्बन, संस्कार और सेवा के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार हम वंचित व अभावग्रस्त क्षेत्र में निश्शुल्क केंद्रों को खोलकर बच्चों और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य करते हैं। सांसद सुनीता दुग्गल ने संदेश देते हुए कहा कि सेवा भारती जो कार्य समाज के लिए कर रही है, वह मानवता और देशहित में सर्वोपरि है। समाज में ऐसे अभावग्रस्त व वंचित लोगों को ऊंचा उठाने का काम आज के समय में सेवा भारती कर रही है, जिसका परिणाम आने वाले समय में हमें देखने को जरूर मिलेगा। इस अवसर पर सेवा भारती के सांरक्षक बहादुर चंद सचदेवा, सुमन बेदी, डा. विनोद, दीपक सिंगला, विनित, राजेश, अनिल जिंदल, महावीर गर्ग, अमित गर्ग, रेनू आदि उपस्थित थे।