हरियाणा
20 मार्च तक जमा करवाएं असला – एएसपी
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – आगामी 20 मार्च तक सभी असलाधारी अपने असले को जमा करवाएं। यह जानकारी देते हुए एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लग गई है और सभी असलाधारक अपना असला 20 मार्च तक सफीदों थाना में जमा करवा दें। उन्होंने साफ किया कि अगर समय पर असला जमा नहीं करवाया तो असलाधारक का लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा।