राष्‍ट्रीय

नरवाना में कवि अपनी कविताओं से एक शाम शहीदों के नाम करेंगे 22 मार्च को

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

महाराजा अग्रसेन चौक सेवा समिति के तत्वाधान में आर्य स्कूल में 22 मार्च की शाम शहीदों के नाम की जाएगी। इस कवि सम्मेलन में जीन्द से रामफल खटकड़, नरेंद्र अत्री, ओम प्रकाश चौहान, चंडीगढ़ से डॉ. हरीश रंगा, यमुनानगर से अनामिका वालिया, फरीदाबाद से मनमौजी मनोज, नैनीताल से बाल कवयित्री काव्य श्री, सुरेंद्र जैन, वीर रस के कवि सुशील अटल व शैलेन्द्र शैल कविताओं से अपनी शाम शहीदों को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल अटल व सह संयोजक तरसेम चंद गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में ठेकेदार तेजवंत मुख्यातिथि की भूमिका निभाएंगे, तो विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हंसराज समैन, रमेश कुमार गर्ग व दीनानाथ गर्ग होंगे।

इसके अतिरिक्त शहर की प्रतिष्ठित संस्था मानव सेवा समिति व अग्रसैन चौक व्यापारियों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहेगा। सम्मेलन में अग्रसेन सेवा समिति द्वारा हिसार जिले में स्थित मिलकपुर गांव के कारगिल शहीद पवित्र कुमार श्योरान के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button