नरवाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते कार से पोस्टर हटवाया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आदर्श चुनाव आचार संहिता का सही तरीके से पालन हो, इसके लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य के दृष्टिगत अधिकारियों को सख्त आदेश दिये हैं। ताकि कोई भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इसके लिए नरवाना मेें ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी व फ्लांइग स्कावड को ड्यूटी सौंपी गई है। विधानसभा नरवाना में कहीं भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तुरंत कार्यवाही करते हैं और ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हैं। ऐसा ही एक मामला मॉडल टाऊन में देखने को मिला, जब फ्लाइंग स्कावड में तैनात एवं सचिव राजेंद्र प्रसाद गाड़ी से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक कार पर एक पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कार पर आगे व पीछे पोस्टर लगे हुए थे। वे तुरंत गाड़ी से उतरे और उन्होंने कार के मालिक बारे पूछताछ की। उन्होंने युवक को आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए तुरंत कार से पोस्टर उतारने को कहा, जिसके बाद युवक ने कार से पोस्टर उतारने में ही भलाई समझी। फ्लाइंग स्कावड के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कानून सबके लिए समान हैं, चाहे वो सत्तापक्ष पार्टी से हो या विपक्ष पार्टी से। इसमें किसी का पक्ष नहीं लिया जायेगा।