हैड राइटिंग प्रतियोगिता में चुने गये प्रियंका मिस व रवि मिस्टर हैडराइटिंग
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढ़ाणी में नवोदय क्रांति हस्त लिखित दिवस के पहले दिन एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्काउट मा. राजेश टांक ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार द्वारा पूरे भारत वर्ष के 22 प्रदेशों में सबके लिए सरकारी शिक्षा बेहतर हो हमारी शिक्षा के उद्देश्य को लेकर संदीप ढिल्लों की टीम बेहतरीन कार्य कर रही है। इसी कड़ी में 5 मई को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ओम प्रकाश सिवाच के जन्मदिन को नवोदय क्रांति हैंडराइटिंग डे के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय से एक मिस हैंडराइटिंग और एक मिस्टर हैंडराइटिंग विद्यार्थी को चुना जाएगा। जिसको नवोदय क्रांति परिवार द्वारा सर्टिफिकेट सम्मान चिन्ह देकर के इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में लेखन कौशल के प्रति जागरूकता बढ़े और विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। प्रतियोगिता में प्रियंका देवी को मिस हैंड राइटिंग और रवि कुमार को मिस्टर हैडराइटिंग चुना गया। इसके अतिरिक्त तृतीय व चतुर्थ स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों वर्षा, तुन, खुशी और सोनू को भी सुंदर लिखाई के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षक विक्रमजीत सिंह और अनिता गोयल ने बच्चों को मेडल पहनाकर हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर महेंद्र शास्त्री, वेद नैहरा, सुशीला, उर्मिल व मोनिका देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा।