नरवाना की धर्मसिंह कालोनी में मकान का ताला तोड़ चुराये लाखों रूपये के जेवरात
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बीती देर रात चोरों ने धर्मसिंह कालोनी मेें सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अलमारी व पेटी से लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने स्थिति का मुआयना कर फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया और साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मसिंह कालोनी की गली नं 7बी निवासी धूपसिंह ने बताया कि उसका लड़का मुकेश हिमाचल प्रदेश के शिमला में नवोदय स्कूल में प्राध्यापक हैं और वह 12 मई को वोट डालने के बाद वापिस अपने परिवार के साथ ड्यूटी पर चला गया था और मकान की चाबी उनके पास दे गया था। रविवार को सुबह जब उसके पौत्र को मकान से फर्राटा पंखा लाने के लिए भेजा, तो उसने बताया कि मकान के सभी दरवाजे खुले पड़े हैं। जिससे उनको किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। वे तुरंत वहां पहुंचे, तो देखा कि अंदर दोनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर अलमारी व पेटी में से 3 जोड़ी सोने की कानों की बाली, 4 जोड़े चांदी की पाजेब, 2 गले की ताबीज सोने की, 1 सोने की अंगूठी, 3 हाथों की कंडूली तथा चांद-घुंघरू आदि सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। उन्होंने बताया कि चोरों ने अन्य किसी सामान को हाथ भी नहीं लगाया। उन्होंने बताया कि चोरी होने से लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने पीडि़त से शिकायत लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।