हरियाणा
मलेरिया का केस मिलने पर आस- पास के 5० घरों में करवायें फोकल स्प्रे – डॉ. आदित्य दहिया
सत्यख़बर जींद (ब्यूरो) – अपनी बेटी अपना धन योजना के तहत जिन परिवारों ने अपनी लड़की के लिए इन्दिरा विकास पत्र की खरीद की थी। अब जिन लड़कियों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे परिवार आगामी 15 दिनों तक इन्दिरा विकास पत्र अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में जमा करवायें ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा सके।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी शहरी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्षों पहले अपनी बेटी अपना धन योजना शुरू की गई थी, इस योजना के तहत कई परिवारों ने अपनी बेटी के नाम से इन्दिरा विकास पत्र भेजे थे। अब जिन लड़कियों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने उन सभी परिवारों से जिन्होंने इस योजना के तहत इन्दिरा विकास पत्र खरीदे थे और लड़की की आयु 18 वर्ष हो गई है वे तुरंत इन विकास पत्रों को आगंनवाड़ी या महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवायें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो परिवार आगामी 15 दिनों के अन्दर इन्दिरा विकास पत्र जमा नहीं करवाते है तो ऐसे परिवारों की योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि वापिस सरकार के खाते में जमा करवा दी जायेगी।