डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में लिया झरनों का मजा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश का आनंद लेते हुए पहाड़ों पर खूब मौज-मस्ती कर आनंद उठाया। प्राध्यापक सतीश लौरा ने बताया कि इस 5 दिवसीय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के डलहौजी व खजियार का भ्रमण किया। जिसमेेंं विद्यार्थियों ने माल रोड़, सुभाष बावड़ी, नाग मंदिर, खजियार वैली, पैराशूट व घुडसवारी का आनंद लेकर इन भ्रमण स्थलों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अतिरिक्त पंचकूला में पानी के झारने व साहसिक क्रियाकलापों का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य डा. रविन्द्र कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमणों से विद्यार्थियों को देश की भौगौलिक, सांस्कृतिक जानकारी मिलती है और उनमेें इन धरोहरों व संस्कृति को बचाण् रखने की ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ भौगोलिक भ्रमणों का ज्ञान होना भी आवश्यक है।