Parliament attack accused Neelam’s family will not be able to meet her
सत्य खबर, जींद ।
संसद सुरक्षा चूक के मामले में पकड़ी गई हरियाणा के जींद की नीलम अपने वकील से मिल सकती है। दिल्ली की पटियाला की हाउस कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। हालांकि परिवार के लोग अभी नीलम से नहीं मिल पाएंगे। इस वजह से नीलम के भाई रामनिवास को दिल्ली से वापस लौटना पड़ा है। वह नीलम की गिरफ्तारी के बाद से ही उससे मिलने की कोशिश कर रहे थे।
नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि कोर्ट ने वकील को मिलने की परमिशन के साथ FIR की कॉपी देने को कहा है। हालांकि अभी हमें कॉपी नहीं मिली है। उन्होंने मांग की कि नीलम पर लगाया UAPA हटा दिया जाए। नीलम एक छात्र है और उसने बेरोजगारी के मुद्दे पर ही अपनी आवाज उठाई है। UAPA से छात्र की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
नीलम को दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए पकड़ा गया था। वह एक और साथी के साथ वहां नारेबाजी कर रही थी। उसने वहां स्मॉग क्रैकर भी छोड़ा था। गिरफ्तारी के वक्त नीलम ने कहा था कि वह किसी संगठन से नहीं जुड़ी हुई है। वह छात्र है और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही है। इस केस में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नीलम जींद के गांव घसो खुर्द में रहती है। उसकी गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने उसके घर में रेड की। वहां उसके कमरे की तलाशी ली गई। किसी तरह की फंडिंग के शक में पुलिस उसके बैंक खातों की कॉपी समेत बाकी रिकॉर्ड ले गई। इसके अलावा नीलम की डायरी और उसका कुछ और संदिग्ध सामान जब्त किया गया था।