MBBS में एडमिशन के नाम पर 42 लाख की धोखाधड़ी मामले में 02 आरोपी 6लाख सहित काबू
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम के थाना सेक्टर 50 में बीते वर्ष अक्टूबर माह में धोखाधड़ी की शिकार एक पीड़ित लड़की ने लिखित शिकायत देकर संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सैक्टर-49, गुरुग्राम के तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल में स्थित एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में MBBS के कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर इससे व इसकी दोस्त से कुल 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था । इस शिकायत पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसकी जांच करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में 02 आरोपियों को कल दिनांक 11.02.2024 को अनीता कुंज साकेत पुरी बाजार समिति, पटना से काबू किया। आरोपियों की पहचान किशोर कुमार ठाकुर निवासी गांव महिमा जिला दरभंगा (बिहार) व अजीत सिंह निवासी गांव फतेहपुर जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं आरोपीयों के कब्जा से 06 लाख 70 हजार रुपए की नगदी व 02 मोबाईल फोन्स बरामद किए गए है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।