चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिया बड़ा अपडेट
सत्य खबर/नई दिल्ली:
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि हमने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी. अब तक कहा जा रहा था कि चिराग पासवान और बीजेपी के रिश्तों में खटास आ गई है. लेकिन अब चिराग पासवान के सोशल मीडिया पोस्ट से दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनके लिए सीट फाइनल हो गई है.
चिराग पासवान ने भी संकेत दिया है कि वह एनडीए के साथ बने रहेंगे. बैठक के बाद चिराग ने यह खुलासा नहीं किया कि गठबंधन में उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में हाजीपुर सीट को लेकर क्या घोषणा होती है.
दरअसल, हाजीपुर लोकसभा सीट ही वह कड़ी है जिस पर पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान अटके हुए हैं. दोनों नेता इस सीट की मांग कर रहे हैं. इस सीट से पशुपति कुमार पारस मौजूदा सांसद हैं. चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. चिराग का तर्क है कि वह अपने पिता की सीट के असली हकदार हैं. वहीं दिवंगत राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस इस सीट को छोड़ने के मूड में नहीं हैं.
चिराग की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं.
हाल ही में चिराग पासवान की नाराजगी की खबरें सुर्खियां बनी थीं. उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा गया. यहां तक कि व्यक्तिगत तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से भी दूरी बना ली. लेकिन जब वो सामने आए तो उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. उनके बयानों से संकेत मिला कि उनकी नाराजगी की खबरों का कुछ न कुछ आधार जरूर है.