हरियाणा

गठबंधन टूटने को लेकर हमें नहीं मिला कोई सन्देश – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – आम आदमी पार्टी और जे जे पी के गठबंधन टूटने की चर्चाओं पर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला का बयान आया है। दिग्विजय चौटाला का कहना है की हम और आम आदमी पार्टी के लोग सम्मान विचारधारा के है, गठबंधन टूटने को लेकर हमें कोई सन्देश नहीं मिला है। लेकिन मैं नहीं चाहता की गठबंधन टूटे मैं गठबंधन के पक्ष में हु। दिग्विजय चौटाला आज सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बयान दिया था की आम आदमी पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस मामले पर जे जे पी नेता दिग्विजय चौटाला से बातचीत की तो उनका कहना है की आम आदमी पार्टी और जे जे पी सम्मान विचारधारा के है। दो चुनावो में आम आदमी पार्टी का हमारा साथ रहा है। अरविन्द केजरीवाल ने हमारे लिए प्रचार किया जिसका हमें बहुत फायदा हुआ। दिग्विजय चौटाला ने कहा की अभी हमें गठबंधन को लेकर कोई सन्देश नहीं मिला है। दिग्विजय चौटाला ने कहा की हम गठबंधन के पक्ष में है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए बयान जिसमे दुष्यंत ने कहा था की प्रदेश के युवाओ को रोज़गार दिलवाने के बाल ठाकरे की राह पर चलना पड़ा तो चलेंगे। इस पर दिग्विजय चौटाला का कहना है की उन्होंने जो कहा वो सही है। हम हरियाणा के युवाओ के रोज़गार के लिए संघर्ष करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा की हरियाणा के युवाओ को रोजगार मिले इसके लिए हम हर संघर्ष को तैयार है हम हर पंक्ति में खड़े रहेंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों न बनना पड़े।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button