कर्मचारियों की मांगे लागू नहीं करने के विरोध में कर्मचारी सौंपेंगे ज्ञापन – रामनिवास
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक उपकेंद्र नरवाना के कर्मशाला प्रांगण में सतबीर धरौदी, जगदीप शर्मा, हरदीप की अध्यक्षता में हुई। रामनिवास खरक भूरा प्रेस प्रवक्ता हरियाणा कर्मचारी महासंघ व सतबीर धरौदी ने बताया कि 20 जुलाई को प्रदेश सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू न करने के विरोध में हरियाणा कर्मचारी महासंघ विधानसभा सत्र के पहले 2 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश में सभी जिलों के उपायुक्तों को मांग पत्र सौंपे जायेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह साढे 9 बजे सचिवालय के सामने जींद पार्क में कर्मचारी इक_े होकर उपायुक्त जींद को मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक में एक्स ग्रेसिया नीति बाहर करना, जोखिम भत्ता लागू करना, मेडिकल कैशलेस, सुविधा इनडोर तक बढ़ाना अक्टूबर 2018 की हड़ताल के तुरंत सभी कर्मचारियों पर लगी एस्मा व अन्य प्रताडऩा समाप्त करना आदि अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस मौके पर शमशेर, सुभाष, विजय, ईश्वर मोर, सुखदेव, नरेंद्र आदि मौजूद थे।