4 महीने से वेतन न मिलने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जताया रोष
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर लगे विभिन्न पदों पर लगे कर्मचारियों को पिछले 4 महीने का वेतन न मिलने पर रोष है और विरोधस्वरूप एजेंसी के ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन देने की मांग की। आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारी पवन, रोहताश, बलजीत, प्रवीण, परमजीत, ओमबीर, तरसेम, नीरज, विनोद, आशीष, नीतिन आदि का कहना है कि नागरिक अस्पताल में वे कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय, माली, सिक्योरिटी गार्ड, स्वीपर, इलैक्ट्रशियन, हैल्पर आदि विभिन्न पदों पर लगे हैं। उनको अप्रैल से लेकर जुलाई तक का 4 महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जिस कारण घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि जब कभी भी एजेंसी ठेकेदार को वेतन देने की बात कही जाती है, तो वे केवल एक महीने का वेतन देने की बात कहता है और उनका वेतन का बिल पास पास होने में एक महीना गुजर जाता है। जिस कारण वेतन मिलने में देरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पहले भी दूसरी एजेंसी ने समय पर वेतन नहीं दिया था, जिस कारण कर्मचारियों को कई दिनों तक हड़ताल पर जाना पड़ गया था। अब इस एजेंसी का ठेकेदार भी अपनी मनमानी कर कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। उन्होंने बताया कि वे सभी गरीब घरों से संबंध रखते हैं, ऐसे में परिवार का पालन-पोषण भी उनके ही जिम्मे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन दिलवाया जाये।
बॉक्स
उन्होंने मार्च माह तक कर्मचारियों को वेतन दिया हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिल पास नहीं होते हैं, जिस कारण कर्मचारियों का 4 महीने का वेतन अटका हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बजट नहीं हैं। जिससे वेतन देने में परेशानी हो रही है।
जरनैल सैनी, ठेकेदार
दी राधा-कृष्णा को. ऑपरेटिव सोसायटी