हरियाणा

बाबा नानक है सामाजिक- समरसता के ध्वजवाहक  – विजयपाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सामाजिक- समरसता और जल बचाओ निमन्त्रण यात्रा के दौरन राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विजयपाल ने विधानसभा के 11 गावों का दौरा किया । यात्रा धर्मगढ़ से शुरू होकर मालिकपुर, रोड, पाजू कला, पाजू खुर्द, मुआना, छापर, सिंघाना, रामपुरा होते हुए खेड़ा खेमावती पहुंची । एडवोकेट विजयपाल ने कहा कि महापुरुष बेशक जन्म से किसी जाती के हो सकते है किन्तु उनकी शिक्षा और काम सर्वजातीय, सर्व सामाजिक और सर्वभौमिक है ।

इस भारतवर्ष के निर्माण मे सबका महान योगदान है । आज जो देश है वहाँ तक पहुंचने मे समाज के हर वर्ग का योगदान है बाबा नानक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि बाबा गुरु नानक देव जी सर्वसमाज के सचे परहरी और ध्वजवाहक थे । उन्होने बताया कि करतारपुर साहिब मे कैसे उन्होने सर्वसमाज को एक करने के लिए केसे मुहिम चलाई । उनके द्वारा बसाया गया करतारपुर सहिब समाज के लिए एक उदाहरण है जहा पर कोई जात धर्म छोटे बड़े का भेदभाव नही था उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मे सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद है उन्होने कहा कि सरकार सभी महान विभूतियो की जयंती पर कार्यकम कर रही है ।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इसी कड़ी मे 4 अगस्त को सिरसा मे हो रहे बाबा नानक के 550वा सालाना उत्सव पर हो रहे कार्यकम के लिए सबको निमन्त्रण दिया । कार्यक्रम मे मौजूद गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने पर्यावरण की वर्तमान शिथिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथवी पर जीवन यापन के लिए जल और वृक्षों का होना अति अनिवार्य है । उन्होने सबको जन्मदिन, सालगिरह, विवाह आदि के उत्सव पर पेड़ लगाने का आह्वान किया । एडवोकेट विजयपाल ने सामाजिक समरसता और जल बचाओ सम्मेलन के साथ साथ 16 अगस्त को जींद मे होने वाली गृहमन्त्री अमित शाह की रेली मे पहुँचने का आह्वान किया ।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

कार्यक्रम मे सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष अजितपाल सिंह चटठा, बजिन्द्र सैनी पार्षद, जसमेर सैनी सरपंच रजाना कला, रणबीर बिटानी, राकेश चेयरमैन ब्लॉक समिति, शेर सिंह सरपंच रामपुरा, सरपंच गुरपेज आफ़ताबगढ़, हरजिंदर निमनाबाद, अकबिन्द्र सरपंच छापर, विजय सरपंच करसिंदु, सुभाष सैनी सरपंच सिघपूरा, प्रवीन सैनी, मोहित, अभिनन्दन मौजूद रहे ।

Back to top button