लघु सचिवालय के पास चौराहा व रेड लाइट लगवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने लघु सचिवालय के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था न होने से हो रही दुर्घटनाओं से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और एसडीएम को इस बारे में अवगत करवाया। वकीलों ने एसडीएम को बताया कि दिल्ली-पटियाला हाइवे होने के कारण इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। जिस कारण लघु सचिवालय के पास कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। उन्होंनें बताया कि रजवाहे के पास चौराहे पर कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं हैं। यही नहीं बस स्टैंड व लघु सचिवालय के बीच में 2 स्कूल हैं। जिस कारण बच्चों के साथ कोई भी हादसे होने का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास चेतावनी बोर्ड लगवाया जाये, ताकि वाहन चालक वाहनों की गति कम कर सके। उन्होंने कहा कि चौराहा बनवाने के साथ-साथ रेड सिग्नल भी लगाया जाये, ताकि चारों तरफ से वाहन आसानी से निकल सके। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई जाये। एसडीएम ने वकीलों का ज्ञापन लेकर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट सुशील नायक, सुरेश राठी, देवेंद्र सांगवान, राजेश मोर, हिमांशु शर्मा, दीपक गिड़ा, ईश्वर सिंह, रितु राज, महावीर बनवाला आदि मौजूद थे।