केएम कॉलेज मेें विद्यार्थियों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। उप प्राचार्य डॉ. संतरों लांबा ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय बच्चों में कीड़ों या कृमि द्वारा फैलाई जा रही समस्या के कारण बच्चों की तबीयत काफी ज्यादा बिगडऩे लगी थी। इस तथ्य पर ध्यान देते हुए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फरवरी 2015 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाना था। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार केवल भारत में 22 करोड़ से अधिक बच्चे पेट के कीड़ों की बीमारी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बीमारियों से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि अपने नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ और स्वच्छ पानी ही पीऐं, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी में फल व सब्जियां धोएं, अपने हाथ साबुन से धोए विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, खुले में शौच न करे हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। इसके पश्चात सभी छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। इस मौके पर प्रो. जयपाल आर्य, कीर्ति, राजेश श्योकंद आदि मौजूद थे।