वेदांता स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द में 73वां स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियोंने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। चेयरमैन रवि श्योकंद, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना डारा ने मुख्यातिथि को विशेष रुप से सम्मानित किया। सुमन बेदी ने राष्ट्र ध्वज फहराया, विद्यार्थियों ने राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति गीत, वीरांगना लक्ष्मीबाई, पुलवामा अटैक का दृश्य, जय जवान-जय किसान व जय विज्ञान आदि प्रस्तुितयों ने सबका मन मोह लिया। निदेशक प्रदीप नैन ने शहीदों को याद करते हुए इस दिन के महत्व के बारे में बताया व कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए व पूरी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करके देश को उच्च शिखर पर लेकर जाना चाहिए। अन्त में श्रीरवि श्योकंद जी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिहृन भेंट किया।