हरियाणा
तुम मुझे खून दो, का नारा बुलंद करने वाले को पुण्यतिथि पर प्रणाम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
महान स्वतंत्रता सेनानी और तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास सुरजाखेड़ा ने एक बयान में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वाकई में ऐसे नेता थे, जिन्होंने आजादी दिलवाने के लिए काफी संघर्ष किया। इसके लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की। वे ऐसे क्रांतिकारी हुए हैं, जिनकी बहादुरी के किस्से सुनकर माताएं अपने नवजात बेटे का नाम सुभाष चंद्र रखने लगी थी। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य रहा कि 1945 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई और देश ने एक बहुत बड़े नेता को खो दिया। वे ऐसे पराक्रमी तथा सही मायनों में नेता कहलाने वाले सुभाष चंद्र बोस को बार-बार सलाम करते हैं।