एक-दूसरे की टांग खींचने की बजाय पार्टी संगठन को करें मजबूत – डॉ. प्रीतम मेहरा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त बैठक पब्लिक धर्मशाला में हुई। बैठक में 28 तारीख को दिग्विजय सिंह चौटाला के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई तथा 30 तारीख को जाट धर्मशाला के अंदर संयुक्त बैठक में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस की कैसे भागीदारी हो, उसके लिए विचार किया गया। मा. सत्यवान मांडी ने कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाट धर्मशाला की बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती होंगे तथा उनके साथ जजपा के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे। डॉ. प्रीतम ने कहा कि अब विधानसभा का चुनाव में कम समय बचा है, इसलिए कार्यकत्र्ता दूसरी पार्टियों में शामिल रूठे हुए कार्यकत्र्ताओं को मनाकर लायें। उन्होंने कहा कि हर कार्यकत्र्ताओं को अपना बूथ मजबूत करना है और इसके लिए खास रणनीति तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ता एक-दूसरे की टांग खींचने की बजाय एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन मजबूत होगा, तो प्रदेश में जजपा-बसपा गठबंधन की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर सतबीर उझाना, मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, डॉ. प्रदीप नैन, शीशपाल गुलाडी, अमर लोहचब, भारतभूषण गुप्ता, तरसेम शर्मा, चरणजीत मिर्धा, डॉ. बलराज दनौदा, मेवासिंह नैन, वेद फौजी, राजेश फुलियां, देवीदयाल उझाना आदि मौजूद थे।