5 गांवों के लोगों ने कल्याणकारी योजनाएं पूरा न करने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांवो में कल्याणकारी योजनाओं को पूरा न करने के विराध में गांव दनौदा कलां, दनौदा खुर्द, सैंथली, जाजनवाला, भीखेवाला आदि गांवो के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण राजेश, हरपाल, मोनू दनौदा, कुलदीप दनौदा, सुनीता, सुमन आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो किस्त जरूरतमंद परिवार के खातों में डाली जानी थी, वह अभी तक नहीं आई है। जिस कारण ग्रामीणों के कच्चे मकानों का कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं लोगों के घरों में शौचालय बनवाने के नाम पर जारी लिस्ट में ग्रामीणों के नाम तो आ गए, लेकिन उनके खाते में अभी तक कोई किस्त नहीं आई है। जोकि ग्रामीणों के साथ सरासर खिलवाड़ है। जिला पार्षद मोनू व कुलदीप दनोदा ने बताया कि गांवो में जो बीपीएल के सर्वे हुए थ,े उनमें भी फर्जीवाडे की आशंका झलकती है। क्योंकि हर गांव में केवल कुछ परिवारों के ही बीपीएल कार्ड बने है और बहुत से जरूरतमंद गरीब परिवारों को बीपीएल से बाहर रखा गया है। इस मौके पर केलोदेवी, प्रीतम माथुर, रमेश, सत्यवान, रोहताश, लक्ष्मी देवी, सन्तोष आदि मौजूद रहे।