महिलाओं को अपमानित करने वाले कर रहे हैं 75 पार की बात – संदीप नैन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है, परन्तु हाल ही में सम्पन्न हुई क्लर्क भर्ती परीक्षा में 15 लाख युवाओं को दर दर भटकना पड़ा व इसी के दौरान 8 से ज्यादा युवाओं को जान तक गवानी पड़ी। इसके जिम्मेवार केवल भाजपा सरकार है। यह बात इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ के प्रदेश प्रभारी संदीप नैन ने कही। संदीप नैन ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में युवाओं को व महिलाओं को 250 से 300 किलोमीटर दूर तक रेलगाड़ी व बसों में तंगी के साथ दर दर की ठोकरें खानी पड़ी। केंद्रों में बहन बेटियों के मंगलसूत्र, कानों के गहने तक उतार दिए जाते हं, जो बहन बेटियों के साथ एक खिलवाड़ कर रही है सरकार। उन्होंनें कहा कि सरकार को चाहिए कि एग्जाम सेंटर गृह जिले में दिए जाने चाहिए, जिससे छात्र-छात्राएं सुखद महसूस करे और परिजनों को भी कोई समस्या नहीं हो।