हरियाणा

गांव जुलहेड़ा के सरपंच सुशील को इनैलो ने दी टिकट

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के समय से 35 साल से पार्टी में जुड़े हुए गांव जुलहेड़ा के गरीब परिवार से संबंध रखने वाले एवं वर्तमान में सरपंच सुशील कुमार को इनैलो के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व अभय चौटाला द्वारा विधानसभा नरवाना का प्रत्याशी घोषित किया है। सरपंच सुशील जुलेहड़ा को प्रत्याशी घोषित करने पर कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। प्रत्याशी सुशील के चाचा जसमेर ने बताया कि इनैलो की दौड़ में सतीश खरडवाल, उझाना से रणधीर, धनौरी से बलजीत तथा कालवन से एक महिला का नाम आया था, लेकिन इनैलो सुप्रीमो ने सुशील पर ही विश्वास बताया जताया। उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय सुशील की शिक्षा बीए, जेबीटी और एचटेट क्वालीफाइड है। उन्होंने बताया कि सुशील ने अपने प्रतिद्वंदी को 100 वोटों से हराकर सरपंच का चुनाव जीता था। प्रत्याशी सुशील जुलहेड़ा ने कहा कि इनैलो पार्टी के वे सच्चे सिपाही रहे हैं और उन्होंने सुख-दुख में पार्टी का साथ दिया है। आगे भी देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button