हरियाणा

Haryana News : दिन दिहाड़े इस शहर में हुई दुकान से जेवरों की लूट

सत्य खबर, रेवाड़ी ।
रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की। बदमाशों ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली शोरूम के मालिक के बेटे को लगी। साथ ही बदमाश कैश के अलावा आभूषण लूट ले गए। सूचना के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बावल शहर निवासी प्रीतम सिंह सोनी ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर्स के नाम से शोरूम खोला हुआ है। सोमवार को वह अपने बेटे के साथ शोरूम पर थे। एक बुजुर्ग महिला उनके शोरूम पर खरीददारी कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उनके शोरूम में दाखिल हुए। बदमाशों ने सीधे प्रीतम सिंह के माथे पर पिस्टल तान दी। एक बदमाश ने हाथ में डंडा लिया हुआ था।
डंडे से बदमाश ने शोरूम के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद वहां रखे आभूषण लूटकर बैग में डालने शुरू किए तो प्रीतम के बेटे ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने दो राउंड हवा में फायर किए। जिससे सभी सहम गए। इसके बाद बदमाशों ने सोने व चांदी के आभूषण लूटने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं गल्ले में रखा कैश भी निकाल लिया। इसके साथ ही खरीददारी कर रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल भी छीन लिए।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

बदमाश जैसे ही वारदात कर भागने लगे तो एक बदमाश को प्रीतम सिंह के बेटे ने पकड़ लिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली प्रीतम के बेटे के पैर में लगी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सबसे पहले बावल थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे। इसके बाद बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। लोकल पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button