चंद्रशेखर आजाद स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बरसाए मुक्के
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां के चंद्रशेखर आज़ाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित गोल्डन जुबली बॉक्सिंग खेल नर्सरी में सुपर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक की अनेक टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। सुपर बॉक्सिंग एसोसिएशन जींद के प्रधान राजा राम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य खेल में लड़कियों की भागीदारी करना व लड़कियों को आगे आने में उनकी मदद करना है।। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि लड़कियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर अपना फर्ज निभा रही हैं। उन्होनें अन्य लड़कियोंं को भी इन खिलाडिय़ोंं से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजा राम, सत्यवान, अनिल नैन, बलवान नैन, सतीश, रमेश, हरिभगवान, मनदीप, सुरेश, डिंपल, मनोज शर्मा, सतपाल शर्मा, प्रदीप, मिया सिंह समेत विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।