मिसाइल मैन स्व. डा. एपीजे अब्दुल कलाम को जयंती पर किया याद
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन के रूप मेेंं विख्यात स्व. डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता, प्राचार्य अनिल कुमार सहित स्टाफ सदस्यों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्या भारती द्वारा आयोजित 32वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बॉक्सिंग के अंडर -14 वर्ग मेें 44 किग्रा में सुरेन्द्र व अंडर-17 वर्ग के 46 किग्रा में अरूण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि हार-जीत चलती रहती है और जीतने के लिए हमें प्रयास करते रहना चाहिए। हमारी प्रतिभागिता ही हमारी सफलता है। इस अवसर पर दीपक सिंगला, जोगिन्द्र, संदीप, दीपक शर्मा, प्रवीण, पूनम आदि स्टाफ उपस्थित रहा।