फ्री हेल्थ जांच कैम्प में 70 मरीजों की हुई जांच
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव हथो के बस स्टैंड पर शांति हॉस्पिटल द्वारा फ्री हेल्थ जांच कैंप लगाया गया। कैम्प में डा. अश्वनी शर्मा, डा. प्रियंका तथा डा. दीपक की टीम ने 70 गरीब मरीजों की निश्शुल्क जांच की। शिविर में मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। कैंप में गांव हथो, सिंगवाल, सिंसर, बिधराना आदि के मरीजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि इन गांव में पीने का पानी स्वच्छ ना होने के कारण हैपेटाइटिस बी, सी, एलर्जी तथा वायरल के मरीज काफी संख्या में मिले। उन्होंने मरीजों को सलाह दी गई कि वे अपने आसपास साफ सफाई रखें। पानी उबालकर पिएं, ताकि उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के ज्यादा मरीज होने के कारण हिसार के आधार अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी भविष्य में फ्री स्वास्थ्य जांच और दवाइयां आदि देते रहेंगे। यह इसलिए किया गया है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है।