हरियाणा

BJP विधायक से मिलने के बाद Abhay Chautala ने कहा…… ‘मैं Naveen Jindal के ठोकर को बिस्तर में बदलने जा रहा हूँ’

Kaithal: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी Abhay Singh Chautala ने कैथल में BJP विधायक लीला राम से मुलाकात की. लीला राम के कैथल स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई. Chautala की BJP विधायक से मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. दरअसल, BJP विधायक लीला राम से मुलाकात के तुरंत बाद Abhay Chautala ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता और BJP उम्मीदवार Naveen Jindal का बोरिया बिस्तर बांधने जा रहा हूं. जो लोग नौटंकी कर रहे हैं वे जल्द ही बेनकाब होंगे।

बैठक के बाद Abhay Chautala ने क्या कहा?

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को Abhay Singh Chautala कैथल से BJP विधायक लीला राम के आवास पर पहुंचे. Chautala ने कहा कि मैं राजनीतिक तौर पर किसी से मिलने नहीं आया हूं. मेरा उनसे बहुत पुराना रिश्ता है. मैं अपना रिश्ता निभाने आया हूँ। राजनीतिक तौर पर ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने चौधरी देवीलाल की राजनीतिक नर्सरी में काम किया और आज अलग-अलग पार्टियों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लीला राम हमारे पुराने मित्र हैं. लीला राम का जन्म इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में हुआ था।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

BJP विधायक ने दी ये सफाई

जब BJP विधायक से पूछा गया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है तो लीला राम ने कहा कि हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. Abhay Singh Chautala ने घर आकर हमारे साथ चाय पी और चले गये. इस मुलाकात के बारे में बताते हुए लीलाराम ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है. जब वो मेरे घर के पास से गुजर रहा था तो उसे पता चला कि लीला राम घर पर है तो उसने आकर चाय पी, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

BJP के साथ रहूंगा : लीला राम

जब लीलाराम से पूछा गया कि क्या वह Abhay Singh Tautala के साथ जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह इतनी जल्दी कोई फैसला नहीं लेने वाले. मैं 34-35 साल तक INLD में रहा। बीच में कई सरकारें आईं. न होते हुए भी वे INLD में बने रहे. लेकिन अब आप BJP कार्यकर्ता हैं तो BJP में ही रहेंगे.

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button