CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का कोरोना से हुआ निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

585
SHARES
3.2k
VIEWS
सत्य खबर
देश में कोरोना का कहर जारी है इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। केंद्रीय  सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा दुनिया को 68 वर्ष की आयु में अलविदा कह गए हैं।उन्होंने आपनी अंतिम सांस दिल्ली में ली।  बता दें  कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने देते हुए कहा कि गुरुवार रात को सिन्हा के कोरोना संक्रमित होने का पता चला था।
बता दें कि वो 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर काम किया है।  अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और 2012 में सीबीआई प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पटना एवं दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई।
यह भी पढें:-

Related Posts

Next Post

Comments 1

  1. Scrap aluminium upgrading Aluminium scrap material composition Metal waste reclamation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह खबर न चूकें