सत्यखबर, टोहाना(सुशिल सिंगला) – गांव धारसूल के सरपंच हरपाल सिंह पर दर्जन भर लोगों ने किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने घायल सरपंच को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने किया अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर, पुलिस को दी सूचना ,जानकारी अनुसार पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला
https://youtu.be/EXbqZNQ6gqA
उपमंडल के गांव धारसूल कला के पंचायत घर मे काम कर रहे गांव के सरपंच पर पुरानी रंजिश के चलते लगभग एक दर्जन लोगो द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है इलाज के लिए सरपंच को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सरपंच हरपाल ने बताया कि वह पंचायत घर मे कार्य कर रहा था कि 7-8 लोगो ने उन पर लाठी डंडी और रोड से हमला कर दिया जिसके बाद उसको उंगली, छाती और टांग में चोट लगी है उसे अस्पताल में लाया गया ये लोग पुरानी रंजिश रखे हुए है
Scrap aluminum sorting and grading Scrap aluminium alloy processing Metal waste storage
Greetings! Your website is exceptional. Partner with us to champion ethical battery disposal practices for a greener future Battery resale for payment Keep on dreaming and achieving