हरियाणा

गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर सुरक्षा को लेकर पूर्व व पश्चिम पुलिस जोन व ITBP ने किया मुआयना

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

आगामी लोकसभा चुनावों क मध्यनजर मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस व ITBP सेना की टुकड़ियों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व ITBP की टुकड़ियों ने पूर्व व पश्चिम जोनों में पहले पुलिस लाईन्स, गुरूग्राम में एकत्रित किया गया, जहां से पुलिस जोन पश्चिम में पुलिस लाईन से हरीश बेकरी होते हुए न्यू कॉलोनी मोड, पटौदी चौक, खांडसा रोड, कादीपुर चौक, बसई चौक, बसई गांव, सैक्टर-9, लक्ष्मण विहार, प्रकाश पुरी चौक, रेजांगला चौक, बजघेडा, ज्वाला मील, डूंडाहेड़ा बॉर्डर से सैक्टर-14 व राजीव नगर के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

वहीं पूर्व जोन में थाना सदर के क्षेत्र में राजीव चौक से शुरू होकर बख्तावर चौक से थाना सैक्टर-50 के क्षेत्र में, अंबेडकर चौक से थाना सैक्टर-53 के क्षेत्र में, वजीराबाद रेड लाईट, सैक्टर-56, घाटा टी-पॉइंट, डीएलएफ फेज-1, नीलकंठ हॉस्पिटल, डीएलएफ फेज-3, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, डीएलएफ सैक्टर-29, हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो, सुशांत लोक, कन्हैई रेड लाईट, सैक्टर-40, गांव कन्हैई में भी की गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

टीम की अगुवाई एसीपी ऋषिकांत,तथा एसीपी जितेंद्र ईस्ट, गुरुग्राम द्वारा की गई।

Back to top button