धीरेन्द्र शास्त्री पर भडक़ी किसान यूनियन,जानिए किस बात पर
सत्य खबर, पानीपत ।
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भाषा शैली से हरियाणा के पानीपत के किसान आहत है। दरअसल, रविवार को धीरेंद्र शास्त्री पानीपत आए थे। यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर वे भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने माइक लेकर अपनी शैली के अनुसार कहा कि मेरे पागलो, मेरे पानीपत के पागलो।
आप यहां मेरे घंटों से इंतजार कर रहे हो। पानीपत के लोगों को पागल कहने पर किसान यूनियन ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद किसान यूनियन में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई। पानीपत किसान भवन प्रधान सूरजभान ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को 72 घंटे के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर भावनाएं आहत किए जाने की शिकायत पुलिस को देकर केस दर्ज करवाया जाएगा। इसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
ये भी दिया था बयान, भारत में रहना है तो सीता राम कहना होगा
पंडित शास्त्री ने कहा था कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा, तो उसको उसी की भाषा में जो भी जबाब देगा, आज से उसके सभी दु:ख तकलीफ बाला जी महाराज के हुए। जितने यहां पर हनी अल्लाहुला वाले, फूंक लगाते हैं। अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा।
दुनिया के सभी धर्मगुरुओं को भी ललकार
जितने भी यहां सनातनी बैठे हैं, ध्यान से सुनो। तुम्हें किसी भी मज़हब, किसी भी धर्म गुरु के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। कलयुग में हनुमान से साक्षात दूसरा कोई देवता नहीं है। हम हर जगह ललकार कर कहते हैं कि दुनिया में जितने भी धर्म गुरू है, किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि बागेश्वर बाला जी का सामना कर सके।