हरियाणा

चुनाव से पूर्व हरियाणा में चार बड़े अधिकारियों को फिर किया इधर से उधर

Before the elections, four big officials in Haryana were transferred from here to there.

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार की ओर से 4 आईएएस-एचसीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 2021 बैच के आईएएस लक्षित सरीन को कालका सब डिवीजनल ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह अंबाला में एसडीओ सिविल के पद की जिम्मेदारी देख रहे थे। इसके साथ ही वह अंबाला कैंट में ही गवर्नमेंट लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में स्टेट ऑफिसर भी थे।

Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?
Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?

वहीं निशा को एसडीओ कालका के पद से ट्रांसफर करते हुए मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है।

देखिए लिस्ट.

Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, 'भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती'
Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, ‘भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती’

Back to top button