ताजा समाचार

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर दिखेगी राम मंदिर की झलक

सत्य खबर/नई दिल्ली:

भारत 26 जनवरी को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी देश के सभी राज्य अपनी झांकियां पेश करेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी ‘विकसित भारत की समृद्ध विरासत’ की थीम पर आधारित है. इसमें राज्य की विभिन्न विरासतों की झलक दिखाई जाएगी. इस बार झांकी के ट्रेलर पर शुरुआत में अयोध्या में बना भगवान श्री राम का मंदिर और उस पर विराजमान बाल भगवान राम की मूर्ति होगी.

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की झांकियां चर्चा में हैं. इस साल उत्तर प्रदेश अपनी खास झांकी पेश करने जा रहा है. इसमें राज्य की विरासत के साथ-साथ विकास की भी झलक दिखेगी. राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति होगी जो राज्य की झांकी में सबसे आगे होगी. ट्रेलर में उसके ठीक पीछे दो साधुओं को कलश के निशान के साथ दिखाया गया है.

महाकुंभ और माघ मेला

Arvind Kejriwal: भारतीय सेना की बहादुरी पर बोले केजरीवाल क्या आने वाला है बड़ा ऐलान
Arvind Kejriwal: भारतीय सेना की बहादुरी पर बोले केजरीवाल क्या आने वाला है बड़ा ऐलान

झांकी के ट्रेलर पर दिखाई गई साधुओं की झलक प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले और 2025 में होने वाले महाकुंभ का प्रतीक है. इसके पीछे दिल्ली से मथुरा तक हाल ही में शुरू हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की झलक है. जिसका नाम बदलकर ‘नमो भारत’ कर दिया गया है.

जेवर रिपब्लिक एयरपोर्ट की झलक

दिवस-2024 पर उत्तर प्रदेश की झांकी में अगली तस्वीर दुनिया के चौथे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ‘जेवर’ की तस्वीर है। मालूम हो कि जेवर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, यह राज्य के गौतम बौद्ध नगर जिले में स्थित है।

अन्य मुख्य बातें

Punjab News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल
Haryana News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल

इसके बाद झांकी में नोएडा में बनी एशिया की सबसे बड़ी ‘मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री’ को उत्तर प्रदेश के मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने के प्रतीक के तौर पर लिया गया है. इसके ठीक पीछे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से 6 चालू और 7 निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे वाले प्रदेश को एक्सप्रेसवे राज्य बनते हुए भी दिखाया गया है।

Back to top button